ETV Bharat / jagte-raho

जसोला विहारः लूट, हत्या और चोरी के मामलों में वांछित पांच आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी जिले की एंटी ऑटो थेप्ट स्क्वायड ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की दो कारें, चार पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ एक कंट्री मेड पिस्टल और 30 कारतूस व आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

five accused arrested in robbery, murder and theft cases in jasola vihar delhi crime news
लूट, हत्या और चोरी के मामलों में वांछित पांच आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 1:32 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 6:48 PM IST

नई दिल्लीः लूट, हत्या और चोरी के मामलों में दक्षिण-पूर्वी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी की दो कारें, चार पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ एक कंट्री मेड पिस्टल और 30 कारतूस व आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान संदीप चौहान, प्रिंस चौहान, मोहित, माधव अत्री और रॉबिन के रूप में हुई है.

वांछित पांच आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो..

दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि एएटीएस टीम बनाई गई थी, जिसमें एसआई ईश्वर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल श्रवन सहित अन्य पुलिसकर्मी एसआई राम कुमार के नेतृत्व में लगे हुए थे. इसी टीम को सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि एक युवक चोरी की कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध हथियार लेकर गुजरने वाला है. पुलिस टीम सरिता विहार क्षेत्र में जांच कर रही थी.

दोस्तों ने दिया था हथियार

इस दौरान एक मारुति ब्रेजा कार जसोला विहार मेट्रो लाइन के नीचे चेकिंग के दौरान रोकी गई. जांच में कार का नंबर फर्जी पाया गया. आरोपी के पास एक पिस्तौल भी थी. कार के असली नंबर पर चोरी की एक एफआईआर दर्ज थी. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि यह कार उसी की है. किश्त न चुका पाने पर उसने कार चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी थी. हथियार उसके बृज विहार गाजियाबाद निवासी दोस्तों ने दिया था.

हथियार और कार जब्त

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बृज विहार से चार अन्य लोगों को हथियार और लूट की टोयटा फॉर्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया. कार वसंत कुंज इलाके से लूटी गई थी. पुलिस ने आरोपियों से कुल आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी संदीप चौहान पर 7 मामले दर्ज हैं, वही प्रिंस चौहान पर दो मामले दर्ज हैं और मोहित पर एक मामला दर्ज पाया गया है. इसके अलावा आरोपी माधव पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. इसके अलावा रोबिन पर 7 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः-न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी: डिलीवरी ब्वॉय का बैग चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः लूट, हत्या और चोरी के मामलों में दक्षिण-पूर्वी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी की दो कारें, चार पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ एक कंट्री मेड पिस्टल और 30 कारतूस व आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान संदीप चौहान, प्रिंस चौहान, मोहित, माधव अत्री और रॉबिन के रूप में हुई है.

वांछित पांच आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो..

दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि एएटीएस टीम बनाई गई थी, जिसमें एसआई ईश्वर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल श्रवन सहित अन्य पुलिसकर्मी एसआई राम कुमार के नेतृत्व में लगे हुए थे. इसी टीम को सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि एक युवक चोरी की कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध हथियार लेकर गुजरने वाला है. पुलिस टीम सरिता विहार क्षेत्र में जांच कर रही थी.

दोस्तों ने दिया था हथियार

इस दौरान एक मारुति ब्रेजा कार जसोला विहार मेट्रो लाइन के नीचे चेकिंग के दौरान रोकी गई. जांच में कार का नंबर फर्जी पाया गया. आरोपी के पास एक पिस्तौल भी थी. कार के असली नंबर पर चोरी की एक एफआईआर दर्ज थी. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि यह कार उसी की है. किश्त न चुका पाने पर उसने कार चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी थी. हथियार उसके बृज विहार गाजियाबाद निवासी दोस्तों ने दिया था.

हथियार और कार जब्त

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बृज विहार से चार अन्य लोगों को हथियार और लूट की टोयटा फॉर्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया. कार वसंत कुंज इलाके से लूटी गई थी. पुलिस ने आरोपियों से कुल आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी संदीप चौहान पर 7 मामले दर्ज हैं, वही प्रिंस चौहान पर दो मामले दर्ज हैं और मोहित पर एक मामला दर्ज पाया गया है. इसके अलावा आरोपी माधव पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. इसके अलावा रोबिन पर 7 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः-न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी: डिलीवरी ब्वॉय का बैग चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 17, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.