नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी के इस वीडियो में दोनों पक्षों को पहले नोकझोंक करते हुए देखा जा सकता है. इसके थोड़ी देर बाद ये नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. शिकायतकर्ता सोहनवीर का कहना है कि इलाके के कुछ लोग अपना रसूख दिखाने के लिए मारपीट करने आए थे. वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद में हुई मारपीट
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है, जिसके विषय में जांच पड़ताल की जा रही है, और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस ने सीसीटीवी का वीडियो भी कब्जे में ले लिया है और उसके आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पीड़ित परिवार के लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं.
ये भी पढ़े:-गाजियाबाद: मामूली बात पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस
मामूली बात पर मारपीट
हालांकि दूसरे पक्ष ने कहा है कि दोनों पक्षों में पहले मामूली बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद नोकझोंक तक नौबत आ गई और इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. दूसरा पक्ष भी आरोप लगाने वाले पक्ष पर मारपीट का आरोप लगा रहा है. अब देखना यह होगा कि मामले में कब तक पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच पाती है. लेकिन एनसीआर में एक बार फिर साबित हो गया है कि मामूली बात पर कैसे लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं.