नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक महिला की कब्र ही नहीं मिल रही है. जिसकी तलाश में परिजन कब्रिस्तान पहुंचे हैं. बता दें कि दरअसल मामला मसूरी इलाके का है. जहां रुखसार नाम की महिला की अप्रैल महीने में उस समय मौत हो गई थी, जब वो प्रेग्नेंट थी.
लॉकडाउन होने के चलते कुछ परिजनों की मौजूदगी में रुखसार की लाश को डासना के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था. लेकिन अब रुखसार के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि रुखसार की हत्या की गई थी. इसलिए लाश को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए.
नहीं हो पाई कब्र की पहचान
इस मामले में परिजनों का आरोप ससुराल वालों पर है. इसलिए पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में गुरूवार के दिन परिजन कब्रिस्तान में पहुंचे, लेकिन कब्रिस्तान में मौजूद रुखसार की कब्र की पहचान नहीं हो पाई. इसलिए लाश को कब्र के बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कब्र की पहचान होने के बाद ही लाश को बाहर निकाला जा सकता है. फिलहाल परिजनों को बिना लाश निकलवाए ही वापस लौटना पड़ा है. अगर लाश कब्र से बाहर आएगी, तभी रुखसार का पोस्टमार्टम हो सकता है. वहीं पोस्टमार्टम से ही साफ हो पाएगा कि रुखसार की मौत का असली कारण क्या था.
परिजन दोबारा करेंगे कब्र तलाशने की कोशिश
अप्रैल महीने में जब रुखसार की लाश को दफन किया गया था, उस समय से लेकर अब तक कई और लाशों को अलग-अलग जगहों पर दफन किया जा चुका है. ऐसे में रुखसार की लाश किस कब्र में है, इसकी पहचान परिवार नहीं कर पा रहा है. हालांकि परिवार का कहना है कि परिजन दोबारा कब्र की पहचान करने की कोशिश करेंगे और प्रशासन के साथ मिलकर मामले की सच्चाई जानेंगे.