नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी जिले की केशवपुरम थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सड़कों पर टशन मारने के इरादे से तेज रफ्तार में कार दौड़ाता घूम रहा था. जब पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की.
गाड़ी रोकते ही शख्स ने खुद को सीनियर आईएएस बताते हुए चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा. घटना की सूचना आला पुलिस अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही थाने के SHO मौके पर पहुंचे.
SHO केशवपुरम ने उससे पहचान पत्र मंगा, तो पुलिस को कई आईएएस अधिकारियों के नाम भी बताते हुए बोलने लगा कि ये मेरे बैचमेट हैं. साल 2009 बैच का में अधिकारी हूं. जिसके बाद वह गाड़ी में रखी भारत सरकार लिखी हुई फाइल लेकर आया और पहचान पत्र नहीं दिखाने को बोलने लगा. साथ ही गाड़ी पर आगे और पीछे भारत सरकार लिखा हुआ भी दिखाने लगा.
पुलिस को मामला समझते देर न लगी. शख्स को तुरंत थाने ले जाया गया और सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम आदित्य गुप्ता और उम्र 29 साल बताई. ये भी बताया कि वह केशवपुरम इलाके का ही रहने वाला है और उसके पिता पेशे से कॉन्ट्रैक्टर हैं. वह सड़क पर टशन मारने निकला था.