नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बदमाशों ने हथियार के बल पर ट्रक चालक को बंधक बना लिया और लूटपाट की. सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में राहुल निवासी बुलंदशहर को गोली लगी.
इस दौरान दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. बताया गया है कि आरोपी राहुल कुछ दिन पहले ही पैरोल पर जेल से छुटा था. वहीं सूरजपुर पुलिस अन्य दो बदमाशों का तलाश कर रही है. बदमाशों पर लूटपाट के आधे दर्जन मुकदमा दर्ज है.
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, 1800 रूपए, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व 3 जिंदा कारतूस और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं सूरजपुर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है.