ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव, 5 हुए घायल

गाजियाबाद के लोनी इलाके में दो पक्षों में मामूली बात पर मारपीट और पथराव हो गया. जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने

Dispute between 2 sides in ghaziabad
गाजियाबाद में 2 पक्षों के बीच विवाद
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के लोनी इलाके में दो पक्षों में मामूली बात पर मारपीट और पथराव हो गया. जहां पथराव के दौरान महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

गाजियाबाद में 2 पक्षों के बीच विवाद

आरोप है कि एक पक्ष ने इलाके में पानी फैला दिया था. पानी के छींटे पड़ने की वजह से दूसरा पक्ष आग बबूला हो गया. जिसमें पहले विवाद हुआ और फिर विवाद मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया है. साथ ही घायलों को प्राथमिक उपचार भी दिलवाया गया.


इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

वहीं घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात नियंत्रित हैं और लोगों को समझा भी दिया गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है. मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है.


पहले भी हो चुका है विवाद

इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हो चुकी है. हालांकि पहले मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था और आपस में ही समझौता कर लिया गया था. जो शुक्रवार की सुबह भी विवाद हुआ था, जिसमें इलाके के लोगों ने बैठकर समझौता करवा दिया था. मगर वहीं शाम को मारपीट की नौबत आ गई और पथराव हो गया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के लोनी इलाके में दो पक्षों में मामूली बात पर मारपीट और पथराव हो गया. जहां पथराव के दौरान महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

गाजियाबाद में 2 पक्षों के बीच विवाद

आरोप है कि एक पक्ष ने इलाके में पानी फैला दिया था. पानी के छींटे पड़ने की वजह से दूसरा पक्ष आग बबूला हो गया. जिसमें पहले विवाद हुआ और फिर विवाद मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया है. साथ ही घायलों को प्राथमिक उपचार भी दिलवाया गया.


इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

वहीं घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात नियंत्रित हैं और लोगों को समझा भी दिया गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है. मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है.


पहले भी हो चुका है विवाद

इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हो चुकी है. हालांकि पहले मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था और आपस में ही समझौता कर लिया गया था. जो शुक्रवार की सुबह भी विवाद हुआ था, जिसमें इलाके के लोगों ने बैठकर समझौता करवा दिया था. मगर वहीं शाम को मारपीट की नौबत आ गई और पथराव हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.