नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने 6 कंट्री मेड पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस ,1996 ग्राम गांजा, 984 ग्राम ओपियम ,128 ग्राम नारकोटिक बरामद किया. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि पुलिस को 14 अगस्त शाम तकरीबन 3:00 बजे सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सरिता विहार थाना क्षेत्र के भीम कॉलोनी आली विहार के एक घर के रूम से छापा मारकर हथियार सहित अन्य सामान को बरामद किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और गांजा सहीत अन्य सामान बरामद किया है. लेकिन पुलिस अभी तक यह पता लगाने में ना कामयाब रही है कि आखिर इतना हथियार कहां से आया और यह कौन रखा था. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं. बरहाल अब यह देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले में आरोपियों तक पहुंच पाती है.