नई दिल्ली: अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक नाबालिग को पीसीआर ने सरिता विहार इलाके में पकड़ लिया. बाइक पर मौजूद उसके बैग से 150 क्वार्टर बरामद हुए हैं. इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है. वहीं इस नाबालिग से तस्करी करवाने वाले की तलाश पुलिस कर रही है.
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार दोपहर के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात हवलदार अमर सिंह , ईश्वर सिंह और अशोक मथुरा रोड के पास गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाइक पर सरिता विहार फ्लाईओवर की तरफ जा रहे एक संदिग्ध युवक को देखा. पीसीआर ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह तेज रफ्तार से बाइक भगाने लगा. आश्रम की तरफ जा रही इस बाइक का पीछा पीसीआर ने किया. पीसीआर ने पीछा कर सरिता विहार फ्लाईओवर के पास बाइक सवार युवक को पकड़ लिया.
पकड़ा गया आरोपी निकला नाबालिग
पुलिस को पकड़े गए शख्स के पास से अवैध शराब के 150 क्वार्टर बरामद हुए. जांच में पता चला कि आरोपी नाबालिग है. मामले की जानकारी सरिता विहार पुलिस को दी गई. इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. वहीं नाबालिग को भी सरिता विहार पुलिस को सौंप दिया गया है.