नई दिल्ली: मध्य जिले के पहाड़गंज थाने के पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी किए हुए मोबाइल और एक टीवीएस मोटरसाइकिल को भी दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि एक आरोपी का नाम रंजन है, जो कि नबी करीम पहाड़गंज का रहने वाला है और दूसरा आरोपी मुन्ना उर्फ संजय है, जो मुल्तानी ढाबा पहाड़गंज का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों आरोपियों के पास से एक पिस्टल तीन विवो फोन एक हॉनर मोबाइल और एक टीवीएस मोटरसाइकिल को भी दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 23 जून को प्रताप सिसोदिया नाम के शिकायतकर्ता ने पहाड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह इंपिरियल सिनेमा के पास में था तो दो लड़के मोटरसाइकिल से आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस लगातार कर रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों पर पहले से ही अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान आरोपी कई अन्य बड़े मामले का भी खुलासा कर सकते हैं.