नई दिल्ली: जमानत लेकर फरार होने वाले एक बदमाश को दिल्ली पुलिस ने यूपी के कासना से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गौतम बुद्ध नगर निवासी भूप सिंह के रूप में की गई है.
वह अदालत से जमानत लेकर दो बार फरार हो चुका था. उसके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था. पुलिस ने उसे अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार फरार चल रहे बदमाशों को लेकर मंदिर मार्ग एसएचओ विक्रमजीत सिंह की टीम काम कर रही थी. इसके साथ ही ऐसे बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही थी, जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट है और वह फरार चल रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस के पास सूचना आई जिसमें पता चला कि लूट का एक आरोपी फरार चल रहा है. यह भी पता चला कि वह नोएडा के कासना इलाके में छिपकर रह रहा है.
पत्नी बनी अंजान, छत से पति हो रहा था फरार
इस जानकारी पर पुलिस टीम उस जगह पहुंच गई, जहां पर वह किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारा तो आरोपी की पत्नी मिली जिसने पुलिस को बातों में लगाने का प्रयास किया. इसी दौरान आरोपी छत से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस टीम ने तुरंत छत पर जाकर उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
2005 में दिया था लूट को अंजाम
उसके खिलाफ वर्ष 2005 में मंदिर मार्ग थाने में लूट का एक मामला दर्ज हुआ था. उसने अपने दोस्तों सत्येंद्र और अमित के साथ मिलकर रामसुख नामक शख्स की पिटाई कर उससे लूटपाट की थी. इस मामले में तीनों को गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई के दौरान बेल लेकर वह फरार हो गया था. 18 जनवरी 2014 को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था.
25 मई 2017 को उसे मंदिर मार्ग पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था. 45 दिन जेल में रहने के बाद उसने फिर से जमानत ली और फरार हो गया. उसके खिलाफ बीते 2 अगस्त को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.