नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आकाश के रूप में की गई है.
बता दें कि अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में देर रात्रि जब अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी मदनगीर के पास एक व्यक्ति ऑटो से संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया. गश्त कर रहे टीम ने ऑटो को रुकवाया और जांच करने पर ऑटो से 7 पेटी अवैध शराब बरामद की.
ये भी पढ़ें:-शराब तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार, 844 क्वार्टर Liquor बरामद
आरोपी आकाश के खिलाफ अंबेडकर नगर थाने की पुलिस मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है.