नई दिल्ली: विकासपुरी पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसने लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद पहली बार चोरी की दुनिया में कदम रखा और वह भी पकड़ा गया पुलिस ने उसके पास से एटीएम से चोरी की हुई एटीएम की 3 बैटरी बरामद की है.
लॉकडाउन में गई नौकरी तो करने लगा चोरी
लॉकडाउन की वजह से एक व्यक्ति की नौकरी चली गई तो उसने चोरी का रास्ता चुन लिया लेकिन विडंबना देखिए चोरी की वारदात शुरू की लेकिन जल्द ही पकड़ा गया. विकासपुरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तब जब वह एटीएम से बैटरी चुराकर जा रहा था तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
विकासपुरी इलाके में हेड कांस्टेबल कैलाश, हेड कांस्टेबल विनोद ढाका इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्होंने एक व्यक्ति को प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ा देखा और संदिग्ध होने पर उसके बैग की तलाशी ली जिससे पुलिस ने 3 बैटरी बरामद की और जब उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने एटीएम से बैटरी चुराने की वारदात कबूल कर ली. पूछताछ में उसने बताया कि लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी नहीं रही जिसके बाद उसने चोरी की वारदात करने की ठानी.
चोर के पास से 3 बैटरी बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अमित है और वह बुध विहार रोहिणी का रहने वाला है. उसने विकासपुरी इलाके में एटीएम से बैटरी चोरी की कुछ वारदातों को अंजाम दिया था लेकिन पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास से 3 बैटरी भी बरामद की है उसकी गिरफ्तारी से बैटरी चोरी के 5 मामले सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है.