नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मायापुरी थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने चोरी की 2 स्कूटी और मोटर साइकिल बरामद की है. डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर का नाम राजा उर्फ फैयाज अहमद है, जो बलजीत नगर का रहने वाला है.
चेकिंग के दौरान पकड़ में आए आरोपी
मायापुरी एसीपी तनु शर्मा की देखरेख में एसएचओ मनोज कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप, रूपेंद्र और कॉन्स्टेबल विनय की टीम अपने इलाके में पेट्रोलिंग पर थी और संदिग्ध बाइक सवार, स्कूटी सवार को चेक कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने इस ऑटो लिफ्टर को ट्रेप किया और जिस स्कूटी से जा रहा था जब उसकी जांच की गई तो पता चला वो पटेल नगर थाना इलाके से चुराई गई थी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की स्कूटी को जब्त कर लिया. फिर इसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने रघुवीर नगर इलाके से एक बाइक भी बरामद की जो छानबीन में ख्याला थाना इलाके से चोरी की निकली. पूछताछ में पता चला कि ये ऑटो लिफ्टर पहले भी इंद्रपुरी के एक मामले में शामिल रहा है.
पुलिस तलाश में जुटी
आरोपी की गिरफ्तारी से सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर और वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके के 2 मामलों का खुलासा किया गया है. फिलहाल इससे पूछताछ के आधार पर इसके और साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.