ETV Bharat / jagte-raho

गोविंदपुरी: दिल्ली पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:30 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 4:02 AM IST

दिल्ली में लगातार चोरी और लूटपाट की वारदातें सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच गोविंदपुरी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. जिन्होंने सोमवार रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Delhi police arrested an accused in govindpuri
बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिला के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी से दो बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से एक पिस्टल बरामद की है. बता दें कि वारदात को सोमवार रात करीब 10 बजे अंजाम दिया गया था. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित भूपेंद्र सिंह के बयान पर लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 साल के गुलशन के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस लूटपाट में शामिल दूसरे आरोपी तलाश कर रही है.

पिस्टल के बल पर लूटा

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि एक कारखाना में दो बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलन पर पुलिस की एक टीम मौकेपर पहुंची तो पीड़ित भूपेंद्र सिंह और अन्य लोग मिले, जिन्होंने बतााय कि दो लोग घुस आए और पिस्टल के बल पर करीब 11 हजार रूपये लूट लिए, फिर मौके से फरार हो गए.

एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई और गुलशन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि गुलशन नशे का आदी था, इस कारण उसने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लूटपाट में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिला के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी से दो बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से एक पिस्टल बरामद की है. बता दें कि वारदात को सोमवार रात करीब 10 बजे अंजाम दिया गया था. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित भूपेंद्र सिंह के बयान पर लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 साल के गुलशन के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस लूटपाट में शामिल दूसरे आरोपी तलाश कर रही है.

पिस्टल के बल पर लूटा

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि एक कारखाना में दो बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलन पर पुलिस की एक टीम मौकेपर पहुंची तो पीड़ित भूपेंद्र सिंह और अन्य लोग मिले, जिन्होंने बतााय कि दो लोग घुस आए और पिस्टल के बल पर करीब 11 हजार रूपये लूट लिए, फिर मौके से फरार हो गए.

एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई और गुलशन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि गुलशन नशे का आदी था, इस कारण उसने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लूटपाट में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है

Last Updated : Oct 29, 2020, 4:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.