नई दिल्ली: राजधानी के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक ए.सी चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से ए.सी का सामान और हथियार बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है.
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि एसएचओ बलजीत सिंह की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर सुभाष और कॉन्स्टेबल सुनील पेट्रोलिंग पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर पीपल चौक के पास ट्रैप लगाया और इस बदमाश को गिरफ्तार किया. इसकी तलाशी में कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस मिलने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
पहले भी चोरी के मामलों में हुआ है गिरफ्तार
पूछताछ में उसने बताया कि वह ए.सी चोरी करने के एक मामले में शामिल है और पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. साथ ही उसने हथियार के सप्लायर के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिससे उसने ₹2000 में पिस्टल खरीदी थी. जानकारी के अनुसार इस पर बिंदापुर थाने में चोरी के दो मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.