नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की पेट्रोलिंग टीम ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ. गिरफ्तार लुटेरे की पहचान नदीम के रूप में हुई है, जो उस्मानपुर का रहने वाला है.
पीड़ित से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद
पीड़ित ने वहां पहुंच कर पुलिस को बताया कि चारों युवक उसका मोबाइल और ढाई हजार रुपए लूट कर भाग रहे थे. जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर शास्त्री पार्क पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.