ETV Bharat / jagte-raho

साउथ दिल्ली: कमेटी के नाम पर पैसे ठगने वाला आरोपी हुआ अरेस्ट - रिटर्न सहकारी समिति

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखकर पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो उच्च रिटर्न सहकारी समिति में पैसा डलवाने के नाम पर ठगी किया करता था.

Delhi police arrested a money swindler in Ambedkar Nagar
अंबेडकर नगर थाना
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:32 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो अब तक 40 से 45 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर चुका है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हर्षवर्धन है, जो फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है.

समिति में पैसा डलवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार


डीसीपी का क्या है कहना

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने हर्षवर्धन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो उच्च रिटर्न सहकारी समिति में पैसा डलवाने के नाम पर ठगी किया करता था. इसी मामले में एक पीड़ित ने अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों को सूचना दी कि उसने सहकारी समिति के नाम पर 5.50 लाख रुपये जमा करा दिए हैं और पीड़ित व्यक्ति ने जब पूरे मामले की जांच अपने स्तर पर की तो पता चला कि आरोपी हर्षवर्धन सहकारी समिति का मेंबर ही नहीं है. जिसके बाद पीड़ित ने अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी. इस के बाद अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ ने एक पुलिस टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन ने कबूल किया कि वह करोल बाग दक्षिणपुरी, खानपुर,फरीदाबाद से कई लोगों को ठग चुका है और आरोपी ठगी करने के बाद अपना फोन बंद कर लेता था. आरोपी हर्षवर्धन के पिता यह चाहते थे कि उसका बेटा गिरफ्तार ना हो, इसके लिए उन्होंने 12 जून को अंबेडकर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा किडनैप हो गया है.


पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने खुलासा किया कि वह पहले 1 साल तक सहकारी समिति के साथ काम किया था . आरोपी हर्षवर्धन के ऊपर पहले से ही अंबेडकर नगर थाने में 2 मामले दर्ज हैं और लगातार आरोपी से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो अब तक 40 से 45 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर चुका है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हर्षवर्धन है, जो फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है.

समिति में पैसा डलवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार


डीसीपी का क्या है कहना

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने हर्षवर्धन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो उच्च रिटर्न सहकारी समिति में पैसा डलवाने के नाम पर ठगी किया करता था. इसी मामले में एक पीड़ित ने अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों को सूचना दी कि उसने सहकारी समिति के नाम पर 5.50 लाख रुपये जमा करा दिए हैं और पीड़ित व्यक्ति ने जब पूरे मामले की जांच अपने स्तर पर की तो पता चला कि आरोपी हर्षवर्धन सहकारी समिति का मेंबर ही नहीं है. जिसके बाद पीड़ित ने अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी. इस के बाद अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ ने एक पुलिस टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन ने कबूल किया कि वह करोल बाग दक्षिणपुरी, खानपुर,फरीदाबाद से कई लोगों को ठग चुका है और आरोपी ठगी करने के बाद अपना फोन बंद कर लेता था. आरोपी हर्षवर्धन के पिता यह चाहते थे कि उसका बेटा गिरफ्तार ना हो, इसके लिए उन्होंने 12 जून को अंबेडकर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा किडनैप हो गया है.


पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने खुलासा किया कि वह पहले 1 साल तक सहकारी समिति के साथ काम किया था . आरोपी हर्षवर्धन के ऊपर पहले से ही अंबेडकर नगर थाने में 2 मामले दर्ज हैं और लगातार आरोपी से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.