नई दिल्ली: राजधानी में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. वाहन चोरी की घटनाओं में ज्यादातर नाबालिग आरोपी शामिल हैं. उत्तरी जिले की जैगवार टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक नाबालिग स्कूटी सवार को पकड़ा है, जिससे पूछताछ में पता चला यह स्कूटी उसने मुखर्जी नगर इलाके से चुराई है.
नाबालिक स्कूटी चोर पकड़ा
पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी जिले की जैगवार टीम ने पुलिसकर्मियों अनिल और अवनीश ने पेट्रोलिंग के दौरान इलाके में संदिग्ध दिख रहे स्कूटी चालक को रोककर पूछताछ की तो पता चला कि स्कूटी चालक ने उसे मुखर्जी नगर थाना इलाके के कोरोनेशन पार्क से करीब 20 दिन पहले स्कूटी चुराई थी. आरोपी चालक नाबालिक है. पुलिस ने उसे पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है और स्कूटी को जब्त कर लिया है.