नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर पुलिस ने हत्या सहित तीन मामलों में शामिल एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 108 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की. गिरफ्तार तस्कर का नाम जोगिंदर बताया गया, जो बाबा हरिदास नगर एन्क्लेव में रहता है.
बाबा हरिदास नगर एन्क्लेव से पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी आर.पी. मीणा ने बताया कि एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल जगबीर और कॉन्स्टेबल राजदीप बाबा हरिदास नगर एन्क्लेव में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने सड़क पर घूमते संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जिसके हाथ में एक प्लास्टिक बैग था.
तस्कर के पास से बरामद की गई 108 क्वार्टर देसी शराब
जब पुलिस ने व्यक्ति को रोककर उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से 108 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई, जिसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एक्साइज एक्ट के दो और मर्डर के एक मामले में शामिल
जानकारी के अनुसार, इस पर एक्साइज एक्ट के दो और हत्या का एक मामला दर्ज है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.