नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में हौज खास पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था. जिसमें उसका साथ एक महिला भी देती थी. गिरफ्तार ठग की पहचान वेस्ट बंगाल निवासी सुमंता चटर्जी के रूप में हुई है. जो 'जे 37 नोएडा सेक्टर 58' में रहता था और गार्ड की नौकरी करता था. मगर जल्द पैसा कमाने के लिए ठगी की वारदात को अंजाम देने लगा था. वहीं उसकी साथी महिला अभी फरार चल रही है. जिसकी तलाश जारी है.
डीसीपी का क्या है कहना
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली एक महिला ने हौज खास थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 30 हजार की ठगी की गई है. पीड़ित महिला ने सुमंता चटर्जी के बारे में भी पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस टीम एम्स पहुंची, जहां पर कई और लोग भी मिलें जिन्हें चटर्जी ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. उन्होंने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर चटर्जी उनसे धोखाधड़ी कर रहा है. आखिरकार पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से सुमंता चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया.
![Delhi Police arrested a fraudster in the name of getting a job in AIIMS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8267590_368_8267590_1596362568129.png)
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं पूछताछ में पता चला कि वह एक महिला साथी के साथ मिलकर ठगी करता था. महिला लोगों को फोन कर एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा देती थी, जैसे ही पीड़ित उसके झांसे में आ जाता था. वह चटर्जी से मिलने को कहती, फिर चटर्जी फर्जी कागजात और मोहर लगाकर लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर देता था और पैसे वसूलने का काम करता था. फिलहाल पुलिस चटर्जी की महिला साथी की तलाश में जुटी हुई है.