नई दिल्ली: उत्तम नगर पुलिस ने एसबीआई के एटीएम में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले बदमाशों में से एक को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. जिसकी पहचान मिंटू के रूप में हुई और वह रोहिणी का रहने वाला है.
लूट कर फरार हुए थे गार्ड का मोबाइल
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 13 जून को तड़के करीब 2:30 बजे तीन-चार युवक उत्तम नगर के हस्तसाल रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम में घुस गए और एटीएम में सेंध लगाने की कोशिश करने लगे. परंतु जब वह इसमें कामयाब नहीं हुए, तो वह एटीएम में तैनात गार्ड का मोबाइल लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था.
बाकी साथियों की तलाश में जुटी
उत्तम नगर एसएचओ की देख-रेख में पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन और सर्विलांस के आधार पर उनमें से एक आरोपी के बारे में जानकारी हासिल की. फिर ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी के बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है.