ETV Bharat / jagte-raho

राजौरी गार्डन: तिहाड़ जेल से फरार चल रहा बदमाश हुआ अरेस्ट

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:59 PM IST

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. जो पहले से ही कई मामलों में शामिल था.

Delhi Police arrested a robbers in Rajouri garden
राजौरी गार्डन पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस ने राजौरी गार्डन इलाके में पिकेट चेकिंग के दौरान स्नैचिंग और चोरी के लगभग दो दर्जन मामलों में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो हाल ही में तिहाड़ जेल से फरार हो कर आया था.

दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन में एक बदमाश को गिरफ्तार किया

बता दें कि 28 अगस्त को रोहिणी इलाके में स्नैचिंग की वारदात के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. जब इसे तिहार जेल कोर्ट कंपलेक्स लाया गया, तो वहां इसने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर पहले टॉयलेट की खिड़की तोड़ी और फिर दीवार फांद कर फरार हो गया था. जिसके बाद पिछले 2 दिन से यह रघुवीर नगर इलाके में छुपा हुआ था.

पीछा कर किया गिरफ्तार

वहीं रघुवीर नगर इलाके में पुलिस पिकेट चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान आरोपी स्कूटी से आ रहा था और पुलिस को देखकर भागने लगा था. जिसका पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने बाइक से पीछा कर उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिराया और गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को मौके से इसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ-साथ चार मांगे मोबाइल और चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है. आरोपी इससे पहले तिहाड़ जेल से पैरोल पर बहार आया था, जिसके बाद दोबारा यह सरेंडर ही नहीं किया था.

नाबालिग उम्र से कर रहा वारदातें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब यह नाबालिग था तब इसने अपने 13 दोस्तों के साथ मिलकर एक फैक्ट्री के गार्ड की हत्या की थी. यह वारदात समयपुर बादली इलाके में हुई थी, तब यह 4 साल जेल में रहकर आया था, आरोपी काफी गुस्से वाला है.

नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस ने राजौरी गार्डन इलाके में पिकेट चेकिंग के दौरान स्नैचिंग और चोरी के लगभग दो दर्जन मामलों में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो हाल ही में तिहाड़ जेल से फरार हो कर आया था.

दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन में एक बदमाश को गिरफ्तार किया

बता दें कि 28 अगस्त को रोहिणी इलाके में स्नैचिंग की वारदात के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. जब इसे तिहार जेल कोर्ट कंपलेक्स लाया गया, तो वहां इसने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर पहले टॉयलेट की खिड़की तोड़ी और फिर दीवार फांद कर फरार हो गया था. जिसके बाद पिछले 2 दिन से यह रघुवीर नगर इलाके में छुपा हुआ था.

पीछा कर किया गिरफ्तार

वहीं रघुवीर नगर इलाके में पुलिस पिकेट चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान आरोपी स्कूटी से आ रहा था और पुलिस को देखकर भागने लगा था. जिसका पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने बाइक से पीछा कर उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिराया और गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को मौके से इसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ-साथ चार मांगे मोबाइल और चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है. आरोपी इससे पहले तिहाड़ जेल से पैरोल पर बहार आया था, जिसके बाद दोबारा यह सरेंडर ही नहीं किया था.

नाबालिग उम्र से कर रहा वारदातें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब यह नाबालिग था तब इसने अपने 13 दोस्तों के साथ मिलकर एक फैक्ट्री के गार्ड की हत्या की थी. यह वारदात समयपुर बादली इलाके में हुई थी, तब यह 4 साल जेल में रहकर आया था, आरोपी काफी गुस्से वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.