नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे है, जिनको लेकर पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. साथ ही लगातार पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर आरोपियों की तलाश कर उन्हें अंजाम तक भी पहुंचा रही है. इसकी कड़ी में उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाना इलाके में पुलिस ने पिकेट के दौरान एक स्कूटी सवार को बिना हेलमेट आते हुए देखा और रुकने का इशारा किया.
चोरी की स्कूटी से जा रहा था दोस्त से मिलने
शास्त्री नगर की ओर से तेज रफ्तार ओर बिना हेलमेट के आ रहे शख्स ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी स्कूटी धीरे की ओर यूटर्न लेकर भागने लगा. तो पिकेट पर तैनात मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे पीछा कर पकड़ लिया. जिसके बाद पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम विकास उर्फ भीकू बताया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जिस स्कूटी पर वह सवार है, उसे भी थाना सुभाष पैलेस इलाके से चुराया गया है. आरोपी अपने दोस्त रोहन से मिलने के लिए जा रहा था.
तेज रफ्तार वहन चलाने के शोक में बना चोर
पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए सराय रोहिल्ला थाने ले आई. जहां पर आरोपी विकास उर्फ भीकू ने बताया कि वह तेज रफ्तार दुपहिया वाहन चलाने का शोक था और वह स्कूटी भी लेना चाहता था. लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से स्कूटी नहीं खरीद सका. करीब छह-सात महीने पहले उसकी 56 बीघा पार्क में एक रोहन नाम के शख्स से मुलाकात हुई. जो अक्सर स्कूटी बदलते रहता था, इसी बीच विकास अपने दोस्त रोहन की नई स्कूटी पर मोहित हो गया. विकास ने उसे भी अपने शौक के बारे में बताया तो रोहन ने उसे भी एक मास्टर चाबी पकड़ा दी.
आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
जिसके बाद विकास भी स्कूटी चोरी करने लगा, पूरे दिन मौज मस्ती करने के बाद जब भी पेट्रोल खत्म हो जाता, तो उसे वहीं छोड़ देते और नई स्कूटी चोरी करता था. जिसके लिए उनके पास मास्टर चाबी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी की निशानदेही पर दो स्कूटी और मास्टर चाबी को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. आरोपी के साथी रोहन की तलाश भी की जा रही है और उसके पिछले रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है कि इससे पहले कितनी वारदातों में शामिल रहा है.