नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर जिले में 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनकी गिरफ्तारी से 1652 पव्वे शराब बरामद किए गए है. जिसमें जैतपुर ,हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर ,पुल प्रह्लादपुर, सनलाइट कॉलोनी ,गोविंदपुरी और बदरपुर थाना के पुलिस टीम ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.
शराब तस्करी के आरोप में 9 आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के जैतपुर, हजरत निजामुद्दीन ,लाजपत नगर, पुल प्रह्लादपुर ,सनलाइट कॉलोनी, गोविंदपुरी और बदरपुर थानों की पुलिस टीम ने 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीता, शीला, अरुण ,राजवीर ,अनिल, मुत्थु, मोहम्मद फिरोज ,धीरज और आकाश के रूप में हुइ है. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं.