नई दिल्ली: राजधानी में साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दो मोबाइल फोन को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी पर पहले से 2 मामले दर्ज
बता दें कि 11 जुलाई को कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल नरेश हाईवे पर गश्त कर रहे थे और लगभग 2:00 बजे देखा कि मोहल्ला क्लीनिक के पास अंधेरिया मोड़ पर एक संदिग्ध युवक जा रहा था. जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया. आरोपी की पहचान विनय उर्फ दीपक के रूप में की गई है. जिसके ऊपर पहले से ही महरौली थाने में 2 मामले दर्ज हैं
रीसीवर भी हुआ गिरफ्तार
वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह चोरी के मोबाइल को बेचने जा रहा था और जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने रिसीवर एमडी खान को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में आरोपी के साथी निखिल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.