नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के बदरपुर, पुल प्रहलादपुर और गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनकी गिरफ्तारी से 502 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. वहीं एक मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है.
इसके अलावा जिले के पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोककर उसका बैग चेक किया, तो उसके बैग से 72 क्वार्टर शराब बरामद हुआ. उसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब और मोटरसाइकिल को सीज किया गया.
इसके अलावा 23 जुलाई को ही गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति को बैग के साथ पकड़ा और तलाशी ली गई, तो उसके बैग से 230 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ. उसकी पहचान रामस्वरूप के रूप में हुई, जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.