नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साकेत थाने के पुलिस ने गुलेल गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के सामान को भी जब्त किया.
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि 4 जून को साकेत थाने में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह पीवीआर साकेत के पास अपनी कार को खड़ी किया था. तभी कुछ बदमाशों ने उसके कार का शीशा तोड़कर कार में रखे बैग के साथ ही अन्य सामान को भी पार कर दिया. जिसके लिए साउथ दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस ने एक टीम का गठन किया.
इस पर दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ सिंधी, अरबाज उर्फ जाकिर और रिसीवर की पहचान सतीश के रूप में की गई है. दिल्ली पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 3 लैपटॉप, 1 आई फोन 6, 1 सोने का कड़ा, 1 सोने के टप्स, 1 बैग और 1 चोरी की बाइक को बरामद किया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस लगातार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पुलिस पूरे मामले की लगातार जांच में जुटी हुई है.