ETV Bharat / jagte-raho

ओखला: पुलिस टीम की गिरफ्त में दो बदमाश, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:47 AM IST

दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच ओखला थाने की पुलिस टीम ने पब्लिक की मदद से दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जो एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे थे.

Delhi police arrested 2 snatchers in Ohkla
ओखला थाना

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला थाने की पुलिस टीम ने पब्लिक की मदद से दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सम्मान और कपिल के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

पुलिस ने पब्लिक की मदद से दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे पीसीआर कॉल ओखला थाने में मोबाइल स्नैचिंग के संबंध में मिली थी. इसमें बताया गया था कि दो शख्स को पब्लिक के ने पकड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सम्मान और कपिल को पब्लिक से अपनी हिरासत में लिया. वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे, तभी 2 लोग आए और उनका मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन उन्होंने चोर-चोर की आवाज दी, तो आरोपियों को लोगों के जरिए पकड़ा गया. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.पुलिस जांच में पता चला हैं कि दोनों आरोपी नशे के आदी है और अपने नशे को पूरा करने के लिए आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला थाने की पुलिस टीम ने पब्लिक की मदद से दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सम्मान और कपिल के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

पुलिस ने पब्लिक की मदद से दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे पीसीआर कॉल ओखला थाने में मोबाइल स्नैचिंग के संबंध में मिली थी. इसमें बताया गया था कि दो शख्स को पब्लिक के ने पकड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सम्मान और कपिल को पब्लिक से अपनी हिरासत में लिया. वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे, तभी 2 लोग आए और उनका मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन उन्होंने चोर-चोर की आवाज दी, तो आरोपियों को लोगों के जरिए पकड़ा गया. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.पुलिस जांच में पता चला हैं कि दोनों आरोपी नशे के आदी है और अपने नशे को पूरा करने के लिए आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.