नई दिल्ली: राजधानी के समयपुर बादली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी और लूट की वारदातें बढ़ती जा रही थी. खासतौर पर चलते लोगों को बदमाश अपना निशाना बनाते हैं और बड़ी आसानी से मौका ए वारदात से फरार हो जा रहे थे. इन्हीं सब वारदातों को रोकने के लिए समयपुर बादली थाना इलाके की पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ टीम जगह-जगह पर पेट्रोलिंग कर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसी कड़ी में समयपुर बादली में बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डिफेक्टिव नंबर प्लेट की बाइक को रोककर उस पर सवार दोनों लोगों से पूछताछ की, तो वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सकें.
पूछताछ करने के दौरान मालूम पड़ा कि बाइक लूटी गई है. पुलिस ने इन दोनों आशीष और आशु नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इनसे लगातार पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कई और वारदातों का खुलासा किया जा सकें.