नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने 2 ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की 2 स्कूटी को भी बरामद किया गया है. साउथ जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, हेड कॉन्स्टेबल योगेश और मालवीय नगर के हेड कॉन्स्टेबल संजीव समेत कई पुलिसकर्मी गश्त पर थे.
करीब 11:30 बजे उन्हें एक सूचना मिली कि दो व्यक्ति MMTC रोड पर स्कूटी से आएंगे और इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी पाते ही एक जाल बिछा दिया और दोपहर लगभग 12:00 बजे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो स्कूटी को बरामद कर लिया गया है, जिसमें जांच करने पर पता चला कि 2 दिन पहले मालवीय नगर से स्कूटी को चोरी की गई थी और उस संबंध में मालवीय नगर थाने में भी 16 जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया था.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अमन और आकाश है पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वे दोपहिया वाहन चुराते थे और अपराध के लिए यूज करते थे. आरोपी अमन के ऊपर पहले से ही 2 मामले दर्ज हैं और वहीं आरोपी आकाश ने बताया कि वह एक फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम किया करता था नौकरी चली जाने के कारण वह ऑटो चोरी का काम शुरू कर दिया.
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से लगातार मालवीय नगर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से दो मामले को भी सुलझा लिया गया है.