नई दिल्ली: उत्तम नगर पुलिस ने एक व्यक्ति को चाकू से घायल कर उससे लूटपाट करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और पीड़ित व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद किया गया. दोनों की पहचान अनिल और दिलराज के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर के विकास नगर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने बरामद किया हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस को एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किए जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुरजमल और कॉन्स्टेबल अजय ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद किया. जानकारी के अनुसार, दोनों ही बदमाश नशे की लत के कारण इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.