नई दिल्ली: दिल्ली में NCB की टीम ने गांजा की तस्करी में शामिल एक अंतर-राज्य ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. जो ओडिशा से दिल्ली एनसीआर तक ड्रग की खेप की तस्करी किया करते थे. जिसमें में छह लोग को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें सप्लायर, ट्रांसपोर्टर और रिसीवर भी शामिल हैं.
एक ट्रक से 386 किलोग्राम गांजा जब्त
जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया की एक ट्रक से 386 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. एनसीबी की टीम अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आशंका जता रही है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.