नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों से होकर रेलवे लाइन गुजरती है. सबोली हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास लोग रेलवे लाइन के पास और बीच मे बैठकर शराब पीते है. इसकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके है. इसके बावजूद लोग रेलवे लाइन पर शराब पीने से पीछे नहीं हटते हैं.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के बाद शराबियों का यहां जमावड़ा लगना बंद हो जाता है, बाद में हालात फिर से वैसे ही हो जाते है. लोगों ने बताया कि सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगता रहता है. अगर कोई उन्हें रोकता है, तो वह उससे लड़ने पर उतारू हो जाते हैं.
'रात को होती है आपराधिक घटनायें'
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर शराबी हर तरफ बैठे रहते हैं. यहां से आवागमन करने में राहगीरों को दिक्कत होती है, शराबी यहां से निकलने वाली लड़कियों को गंदे-गंदे कमेंट करते है. शाम होते ही बदमाश यहां पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगते है.
आरपीएफ पोस्ट के अंदर भी करते है नशा
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट बनाई हुई है, स्टेशन चालू होने के बाद भी आरपीएफ पोस्ट में कोई जवान तैनात नहीं है. शरीबी इसका फायदा उठाकर पोस्ट के अंदर शराब पीते है और अन्य नशों का सेवन करते है.