ETV Bharat / jagte-raho

हत्या कर भाग गया था बिहार, मोहन गार्डन पुलिस ने छपरा से किया अरेस्ट - डीसीपी एंटो अल्फोंस

मोहन गार्डन पुलिस ने एक मर्डर के मामले का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया है.

mohan garden police arrested the murder accused from chapra bihar
मोहन गार्डन पुलिस
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:37 AM IST

नई दिल्लीः मोहन गार्डन पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर के मामले का खुलासा करते हुए 48 घंटे के अंदर दो आरोपियों को बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक साउंड सिस्टम, कंप्यूटर मॉनिटर, डिजिटल कीबोर्ड, सीपीयू, साउंड कार्ड, कंपोजिंग मशीन और यामाहा साउंड मिक्सर बरामद किया है, जो इन्होंने पीड़ित को मारने के बाद उसके घर से लूट लिया था.

बिहार के छपरा भागा हत्या का आरोपी गिरफ्तार

द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का नाम संतोष कुमार और विक्की है, जो बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि मोहन गार्डन थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें जानकारी दी गई कि एक फ्लैट से बहुत गंदी बदबू आ रही है. जिसके बाद मोहन गार्डन थाने के एसआई अनिल कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची.

जहां उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा बंद है, लेकिन फ्लैट के बाहर तक बहुत गंदी बदबू आ रही थी. जैसे ही पुलिस टीम ने फ्लैट के दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंची, तो उन्हें कंबल में लिपटी एक लाश मिली, जिसके हाथ पांव कपड़े से बांधे हुए थे और उसके गले पर एक केबल लिपटी हुई थी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि पिछले चार-पांच दिन से यहां कोई नहीं आया.

सीडीआर जांच में पुलिस को मिले सुराग

हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह की देखरेख में मोहन गार्डन के एसएचओ बलजीत सिंह सब इंस्पेक्टर सुभाष अनिल कुमार कॉन्स्टेबल संदीप, अजय और अश्विनी की पुलिस टीम लगाई गई थी. जिन्होंने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले फ्लेट की सीसीटीवी फुटेज चेक की.

सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने दो युवकों को फ्लैट से बाहर कुछ सामान ऑटो रिक्शा में ले जाते हुए देखा. पुलिस को उन दोनों पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस टीम ने मृतक की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की. सीडीआर जांच में पता लगा कि मृतक पिछले कुछ समय से किसी संतोष कुमार से लगातार बातें कर रहा था.

फोन के सहारे पुलिस पहुंची बिहार

पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल फोन को ट्रैक किया, तो वह पहले वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर में और उसके बाद बिहार के छपरा जिला में स्विच ऑन हुआ था. पुलिस को यह समझते देर न लगी कि इस हत्या के तार बिहार के छपरा जिले से भी जुड़े हैं. जिसके बाद मोहन गार्डन थाने की एक पुलिस टीम संतोष के ठिकाने पर पहुंची.

छपरा में मोहन गार्डन पुलिस ने वहां की लोकल पुलिस के साथ मिलकर, इसे गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के निशानदेही पर दूसरे साथी विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसके अलावा पुलिस टीम ने इनके पास से मृतक के घर से चुराए गए सभी सामान को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस टीम ने इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और उनसे हत्या करने की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

नई दिल्लीः मोहन गार्डन पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर के मामले का खुलासा करते हुए 48 घंटे के अंदर दो आरोपियों को बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक साउंड सिस्टम, कंप्यूटर मॉनिटर, डिजिटल कीबोर्ड, सीपीयू, साउंड कार्ड, कंपोजिंग मशीन और यामाहा साउंड मिक्सर बरामद किया है, जो इन्होंने पीड़ित को मारने के बाद उसके घर से लूट लिया था.

बिहार के छपरा भागा हत्या का आरोपी गिरफ्तार

द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का नाम संतोष कुमार और विक्की है, जो बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि मोहन गार्डन थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें जानकारी दी गई कि एक फ्लैट से बहुत गंदी बदबू आ रही है. जिसके बाद मोहन गार्डन थाने के एसआई अनिल कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची.

जहां उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा बंद है, लेकिन फ्लैट के बाहर तक बहुत गंदी बदबू आ रही थी. जैसे ही पुलिस टीम ने फ्लैट के दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंची, तो उन्हें कंबल में लिपटी एक लाश मिली, जिसके हाथ पांव कपड़े से बांधे हुए थे और उसके गले पर एक केबल लिपटी हुई थी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि पिछले चार-पांच दिन से यहां कोई नहीं आया.

सीडीआर जांच में पुलिस को मिले सुराग

हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह की देखरेख में मोहन गार्डन के एसएचओ बलजीत सिंह सब इंस्पेक्टर सुभाष अनिल कुमार कॉन्स्टेबल संदीप, अजय और अश्विनी की पुलिस टीम लगाई गई थी. जिन्होंने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले फ्लेट की सीसीटीवी फुटेज चेक की.

सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने दो युवकों को फ्लैट से बाहर कुछ सामान ऑटो रिक्शा में ले जाते हुए देखा. पुलिस को उन दोनों पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस टीम ने मृतक की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की. सीडीआर जांच में पता लगा कि मृतक पिछले कुछ समय से किसी संतोष कुमार से लगातार बातें कर रहा था.

फोन के सहारे पुलिस पहुंची बिहार

पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल फोन को ट्रैक किया, तो वह पहले वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर में और उसके बाद बिहार के छपरा जिला में स्विच ऑन हुआ था. पुलिस को यह समझते देर न लगी कि इस हत्या के तार बिहार के छपरा जिले से भी जुड़े हैं. जिसके बाद मोहन गार्डन थाने की एक पुलिस टीम संतोष के ठिकाने पर पहुंची.

छपरा में मोहन गार्डन पुलिस ने वहां की लोकल पुलिस के साथ मिलकर, इसे गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के निशानदेही पर दूसरे साथी विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसके अलावा पुलिस टीम ने इनके पास से मृतक के घर से चुराए गए सभी सामान को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस टीम ने इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और उनसे हत्या करने की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.