नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वाड की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से साढ़े चार ग्राम फाइन क्वालिटी का स्मैक बरामद किया गया है. आउटर डीसीपी डॉ. एकोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम सिंगार सिंह उर्फ लाला है.
डीसीपी के अनुसार, नाकोटिक्स स्क्वाड को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रनहोला इलाके में स्मैक डिलीवर करने जा रहा है. इसके बाद एसीपी सुभाष वत्स की देखरेख में इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, सहायक सब इंस्पेक्टर सुभाष, सेशन सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र और कांस्टेबल संजीव जाखड़ की टीम ने इसे ट्रेप लगाकर पकड़ लिया.
पूछताछ में पता चला कि आरोपी उत्तम नगर के विकास नगर का रहने वाला है. इसके बाद आरोपी पर मंगोलपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि इस पर कई पुराने मामले दर्ज हैं और यह रनहोला थाने का घोषित बैड करैक्टर भी है.