नई दिल्लीः झपटमारी एवं बैग लिफ्टिंग करने वाले एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रोहित के रूप में हुई है, जो सदर बाजार इलाके का घोषित बदमाश है. पुलिस टीम ने उसके पास से चोरी किया गया एक मोबाइल बरामद किया है. उसकी गिरफ्तारी से फिलहाल तीन वारदातों को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है. क्राइम ब्रांच ने फिलहाल उसे अदालत के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल में तैनात हवलदार बृजेश कुमार को सूचना मिली थी कि सदर बाजार का घोषित बदमाश रोहित चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता है. वह शीला सिनेमा के पास एक मोबाइल को बेचने के लिए आएगा.
इस जानकारी पर एसीपी संदीप लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर रितेश कुमार और एसआई धीरज की टीम ने शीला सिनेमा के पास जाल बिछाया. शाम के समय जब वह पहुंचा, तो पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए चाणक्यपुरी स्थित अपने दफ्तर ले आई.
सदर बाजार का घोषित बदमाश है आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका नाम रोहित है. वह सदर बाजार के मोतिया खान का रहने वाला है. वह सदर बाजार का घोषित बदमाश है. जब झपटमारी और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने यह मोबाइल पालम रोड इलाके से चोरी किया था. मोबाइल चोरी को लेकर द्वारका साउथ थाने में एफआईआर दर्ज मिली है.
तीन वारदातों को पुलिस ने सुलझाया
पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दोस्त टोनी के साथ मिलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एवं इसके आसपास के क्षेत्र में भी बैग चोरी करता है. हाल ही में उसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दो वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने रोहित की गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाया है.