नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुई है. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी और बिसरख थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश दीपक यादव उर्फ डीपी पुलिस की गोली से घायल हो गया. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
फिलहाल पुलिस ने दीपक यादव को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर तलाश कर रही है.
पुलिस ने बिछाया था जाल
इलाज के दौरान अस्पताल में कैमरे को देखकर बदमाश दीपक यादव मुस्कुराता रहा है मानो उसे किसी बात का डर ना हो. बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में डीपी घूम रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दीपक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान उसे आता देख उसकी घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन दीपक ने पुलिस को देखकर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली दीपक के पांव में जा लगी.
बदमाश अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था
आरोपी शरीर से लंबा तगड़ा होने के कारण अपनी तुलना DP यादव से करता था और अपराध की दुनिया में डीपी की तरह ही अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था. इसलिए वो खुद को दीपक यादव के बजाए DP यादव कहलवाना पसंद करता था. पिछले महीने बिसरख के गांव में अमित की हत्या और तीन लोगों को घायल करने के कारण पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
दीपक के कब्जे से पुलिस ने एक बुलेट मोटर साइकिल, एक 32 बोर पिस्टल, दो जिन्दा और 2 खोखा कारतूस बरामद किये हैं. गिरफ्तार दीपक पर अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बिसरख थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है.