ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा:संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे से एक व्यक्ति का मिला शव - ग्रेटर नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवक का बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में लगा ताला तोड़कर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Dead body of a person found in closed room under suspicious circumstances in Surajpur of Greater Noida
बंद कमरे से एक व्यक्ति का मिला शव
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:27 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा 1 में एक इंजीनियर का संदिग्ध अवस्था में बंद कमरे में शव मिला है. जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस को सोसाइटी में देखकर हड़कंप मच गया. जिसके बाद शव मिलने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे से एक व्यक्ति का मिला शव

बंद कमरे में मिला एक व्यक्ति का शव

वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और वीडियोग्राफी टीम के सामने घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने इस संबंध में मृतक के परिजनों को जानकारी दी, जिसके आधार पर शव का पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कमरे के अंदर से शराब की अत्यधिक बोतलें भी बरामद हुई हैं. वहीं मृतक की पहचान 28 वर्षीय अनुभव कृष्णमूर्ति के रूप में हुई है.


डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना

डेल्टा वन क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में एक व्यक्ति के शव मिलने और कार्रवाई किए जाने के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक और वीडियोग्राफी टीम के सामने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर 3 से 4 दिन पुराना शव पड़ा हुआ था. प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने से मौत होना या अन्य कारण हो सकता है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कमरे के अंदर से अत्यधिक शराब की बोतलें भी बरामद हुई है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा 1 में एक इंजीनियर का संदिग्ध अवस्था में बंद कमरे में शव मिला है. जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस को सोसाइटी में देखकर हड़कंप मच गया. जिसके बाद शव मिलने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे से एक व्यक्ति का मिला शव

बंद कमरे में मिला एक व्यक्ति का शव

वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और वीडियोग्राफी टीम के सामने घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने इस संबंध में मृतक के परिजनों को जानकारी दी, जिसके आधार पर शव का पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कमरे के अंदर से शराब की अत्यधिक बोतलें भी बरामद हुई हैं. वहीं मृतक की पहचान 28 वर्षीय अनुभव कृष्णमूर्ति के रूप में हुई है.


डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना

डेल्टा वन क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में एक व्यक्ति के शव मिलने और कार्रवाई किए जाने के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक और वीडियोग्राफी टीम के सामने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर 3 से 4 दिन पुराना शव पड़ा हुआ था. प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने से मौत होना या अन्य कारण हो सकता है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कमरे के अंदर से अत्यधिक शराब की बोतलें भी बरामद हुई है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.