ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडाः गेहूं के खेत में मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर के पास संदिग्ध हालत में एक वृद्ध का शव मिला है. वहीं पुलिस का कहना है कि वह आश्रम में पत्नी के साथ रह रहा था. पत्नी से गाली-गलौज अक्सर हुआ करता था. जिस पर आश्रम के लोगों ने विरोध किया था, उसी दौरान उसे चोट आई थी और अब उसका शव गेहूं के खेत में मिला है.

Dead body found in a wheat field at Greater Noida
ग्रेटर नोएडा वृद्ध का शव
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर के पास संदिग्ध हालत में एक वृद्ध का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बताया गया कि बिलासपुर के पास पलड़ा झलड़ा गांव स्थित वृद्ध आश्रम में 28 फरवरी को मृतक सोरन सिंह अपनी पत्नी कंचन देवी के साथ आए थे.

संदिग्ध अवस्था में खेत में मिला वृद्ध का शव

आश्रम से 300-400 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में आज उनकी डेड बॉडी बरामद हुई है. जांच से प्रथम दृष्टया यह ज्ञात हुआ कि वह अपनी पत्नी को अक्सर गाली-गलौज कर दिया करते थे. 2 तारीख को भी जब वह गाली गलौज कर रहे थे, तो आश्रम के लोगों ने उनको रोका धक्का-मुक्की में संभवत गिर गए थे और उसी चोट के कारण उनकी मृत्यु होना प्रतीत हो रही है. वहीं बाद में उनके शव को खेतों में फैंक दिया गया.

वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में दो व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि आश्रम वासियों का कहना है कि 2 अप्रैल को पेंशन लेने के लिए कह कर बाहर निकले थे. पीएम कराने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा. फिलहाल उनकी पत्नी से एप्लीकेशन लेकर के अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है.

वहीं मृतक के संबंध में पुलिस का कहना है कि वह आश्रम में पत्नी के साथ रह रहा था. पत्नी से गाली-गलौज अक्सर हुआ करता था. जिस पर आश्रम के लोगों ने विरोध किया था, उसी दौरान उसे चोट आई थी और अब उसका शव गेहूं के खेत में मिला है. 2 लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर के पास संदिग्ध हालत में एक वृद्ध का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बताया गया कि बिलासपुर के पास पलड़ा झलड़ा गांव स्थित वृद्ध आश्रम में 28 फरवरी को मृतक सोरन सिंह अपनी पत्नी कंचन देवी के साथ आए थे.

संदिग्ध अवस्था में खेत में मिला वृद्ध का शव

आश्रम से 300-400 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में आज उनकी डेड बॉडी बरामद हुई है. जांच से प्रथम दृष्टया यह ज्ञात हुआ कि वह अपनी पत्नी को अक्सर गाली-गलौज कर दिया करते थे. 2 तारीख को भी जब वह गाली गलौज कर रहे थे, तो आश्रम के लोगों ने उनको रोका धक्का-मुक्की में संभवत गिर गए थे और उसी चोट के कारण उनकी मृत्यु होना प्रतीत हो रही है. वहीं बाद में उनके शव को खेतों में फैंक दिया गया.

वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में दो व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि आश्रम वासियों का कहना है कि 2 अप्रैल को पेंशन लेने के लिए कह कर बाहर निकले थे. पीएम कराने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा. फिलहाल उनकी पत्नी से एप्लीकेशन लेकर के अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है.

वहीं मृतक के संबंध में पुलिस का कहना है कि वह आश्रम में पत्नी के साथ रह रहा था. पत्नी से गाली-गलौज अक्सर हुआ करता था. जिस पर आश्रम के लोगों ने विरोध किया था, उसी दौरान उसे चोट आई थी और अब उसका शव गेहूं के खेत में मिला है. 2 लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.