नई दिल्ली: राजधानी के डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मोबाइल चोरी के मामले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जो डाबड़ी इलाके से चुराया गया था.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से किया गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए शख्स का नाम छोटू है. जो डाबड़ी के महावीर एंक्लेव पार्ट 3 का रहने वाला है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी राम चन्द्र नाम के युवक ने पुलिस को अपना फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद डाबड़ी एसीपी बिजेंद्र सिंह की देखरेख में डाबड़ी एसएसओ हेमंत कुमार, एएसआई वेद प्रकाश और कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिसके पास से पुलिस टीम ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है. जिसके चोरी होने की राम चन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई थी. हालंकि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने यह मोबाइल कुछ लड़कों से खरीदा था. जो इसे सस्ते दाम पर बेच रहे थे.