नई दिल्ली: जल्दी रुपये कमाने की चाहत में हरियाणा के एक शिक्षक ने कुछ साथियों के साथ मिलकर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की 2 फर्जी वेबसाइट बना ली. उसने इन पर ठगी के लिए नौकरी के फर्जी विज्ञापन डालें, लेकिन एफसीआई की नजर इस पर पड़ गई. उनकी शिकायत पर ठगी से पहले ही इन शातिर जालसाजों को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है.
आगे छानबीन के दौरान जब टेक्निकल जांच की गई एवं अन्य डिजिटल जानकारियों को खंगाला गया तो इसके जरिए आरोपियों की पहचान हो गई. यह सभी टेक्निकल मदद साइबर सेल की लैब से ही ली गई. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर प्रमेंद्र की टीम ने वेबसाइट बनाने वाले शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि इस पूरे प्रकरण के पीछे विजय कुमार नामक शख्स है. इस जानकारी पर हरियाणा के सोनीपत निवासी विजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
शिक्षक निकला जालसाजी का मास्टरमाइंड
पूछताछ के दौरान आरोपी विजय कुमार ने बताया कि वह अंग्रेजी का टीचर है. उसने पुलिस को बताया कि वह फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करना चाहता था. इसमें उसने शरण सिंह की मदद ली थी जो बीकॉम पढ़ा हुआ है. यह वेबसाइट तैयार करने के बाद उन्होंने नौकरी के लिए फर्जी विज्ञापन भी डाल दिए थे, लेकिन समय रहते साइबर सेल के लिए गए एक्शन के चलते वह ठगी से पहले ही पकड़े गए.