ETV Bharat / jagte-raho

साइबर सेल के हत्थे चढ़ा ठग, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कर चुका है ठगी - साइबर सेल

साइबर सेल की टीम ने चीटिंग के मामले में मोहम्मद अकरम अली को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह देश के अलग-अलग हिस्से से लोगों से अब तक एक करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुका है.

Cyber cell arrested cheater more than one crore rupees in south delhi
साइबर सेल
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साइबर सेल की टीम ने चीटिंग के मामले में मोहम्मद अकरम अली को गिरफ्तार किया है. जो शाहीन बाग का रहने वाला है. बता दें कि डिफेंस कॉलोनी में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने मेल के जरिए उससे पासवर्ड ले लिया और बहानेबाजी करके उसे 1,40000 रुपये ट्रांसफर करवा लिया.

साइबर सेल ने ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

16 ATM कार्ड, 32 चेक बुक और 25 पासबुक बरामद

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब उसने आरोपियों से पैसा वापस मांगा तो उन लोगों ने पैसा वापस नहीं किया. वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद साइबर सेल ने इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी मोहम्मद अकरम अली के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, 32 चेक बुक और 25 पासबुक बरामद की है.

वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह गरीब लोगों को मुफ्त में घर मुहैया करवाता था और उनके पते पर सिम कार्ड और खाता खुलवा लेता था. फिर लोगों को झांसे में रखकर विदेश से सामान मंगवा लेता था. साथ ही आरोपी लोगों से रुपये ठगने का भी काम किया करता था.


पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ

आरोपी ने यह भी बताया है कि वह देश के अलग-अलग हिस्से से लोगों से अब तक एक करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुका है. फिलहाल आरोपी से साइबर सेल की टीम पूछताछ कर रही है और आशंका भी जताई जा रही है कि आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकता है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साइबर सेल की टीम ने चीटिंग के मामले में मोहम्मद अकरम अली को गिरफ्तार किया है. जो शाहीन बाग का रहने वाला है. बता दें कि डिफेंस कॉलोनी में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने मेल के जरिए उससे पासवर्ड ले लिया और बहानेबाजी करके उसे 1,40000 रुपये ट्रांसफर करवा लिया.

साइबर सेल ने ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

16 ATM कार्ड, 32 चेक बुक और 25 पासबुक बरामद

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब उसने आरोपियों से पैसा वापस मांगा तो उन लोगों ने पैसा वापस नहीं किया. वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद साइबर सेल ने इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी मोहम्मद अकरम अली के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, 32 चेक बुक और 25 पासबुक बरामद की है.

वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह गरीब लोगों को मुफ्त में घर मुहैया करवाता था और उनके पते पर सिम कार्ड और खाता खुलवा लेता था. फिर लोगों को झांसे में रखकर विदेश से सामान मंगवा लेता था. साथ ही आरोपी लोगों से रुपये ठगने का भी काम किया करता था.


पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ

आरोपी ने यह भी बताया है कि वह देश के अलग-अलग हिस्से से लोगों से अब तक एक करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुका है. फिलहाल आरोपी से साइबर सेल की टीम पूछताछ कर रही है और आशंका भी जताई जा रही है कि आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.