नई दिल्ली: चेन्नई एयर कस्टम ने इंटरनेशनल कोरियर टर्मिनल पर 38 लाख 64 हजार की विदेशी करेंसी जब्त कर, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जो स्टील के प्लेट के बीच विदेशी करेंसी छुपाकर भारत के बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था.
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि चेन्नई एयर कस्टम की टीम को कूरियर के जरिए विदेशी करेंसी की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने कूरियर टर्मिनल पर एक पार्सल की जांच की, जिसमें स्टील प्लेट, अपरेल्स और मसाले एक्सपोर्ट किए जा रहे थे.
शुरुआती जांच में कस्टम अधिकारियों ने पाया कि उस कोरियर में स्टील प्लेट के 25 क्वार्टर है, लेकिन जब अधिकारियों ने उसे स्टील प्लेट की बारीकी से जांच की तो, उसके अंदर उन्हें नोटों के बंडल दिखाई दिए. अधिकारियों ने जब उन सभी प्लेट को खोल कर देखा तो उसमें से 50 डिनॉमिनेशन के 40000 पाउंड बरामद हुए. जिसकी भारतीय रुपयों में कुल कीमत 38 लाख 64 हजार है.
करेंसी को जब्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार
कस्टम ने विदेशी करेंसी को कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त कर लिया, वहीं इस कूरियर भेज रहे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.