ETV Bharat / jagte-raho

3 बदमाशों से पुलिस का एनकाउंटर, 2 अरेस्ट..1 पुलिस की पिस्टल लेकर भागा - पुलिस की पिस्टल लेकर फरार

शुक्रवार की रात एक कार सवार बदमाशों को जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. लेकिन पुलिसकर्मी बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों से भीड़ गए.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया etv bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी और दूसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश पुलिस की पिस्टल लेकर मौके से फरार हो गया.

तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि शुक्रवार की रात कार सवार जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिसकर्मी बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों से भीड़ गए. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है और तीसरे की तलाश में जुटी हुई है.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक शुक्रवार की रात डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस इलाके में गश्त पर निकली थी, तभी रात करीब 12:49 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक काली कार से आने वाले हैं और उनके पास हथियार हैं. उन्हें छापेमारी कर पकड़ा जा सकता है. सूचना के तुरंत बाद बीआरटी पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गई. तभी एक काले रंग की शेवरले क्रूज कार पुलिस पिकेट की तरफ आती हुई दिखाई पड़ी. पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया. लेकिन कार सवार बदमाश गाड़ी रोकने के बदले पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ तीसरा आरोपित मोहन सोनीपत का निवासी हैं. उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और संगीन धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज हैं.

डीसीपी अतुल ने बताया कि मोहन पर आम्र्स एक्ट के तहत हरियाणा में 23 केस दर्ज हैं. फिलहाल डिफेंस कालोनी पुलिस ने 186, 353, 332, 307,427, 392, 397, 34 और 25, 27, 54, 59 आम्र्स एक्ट समेत मामला दर्ज कर मोहन उर्फ मोनू की तलाश कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी और दूसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश पुलिस की पिस्टल लेकर मौके से फरार हो गया.

तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि शुक्रवार की रात कार सवार जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिसकर्मी बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों से भीड़ गए. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है और तीसरे की तलाश में जुटी हुई है.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक शुक्रवार की रात डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस इलाके में गश्त पर निकली थी, तभी रात करीब 12:49 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक काली कार से आने वाले हैं और उनके पास हथियार हैं. उन्हें छापेमारी कर पकड़ा जा सकता है. सूचना के तुरंत बाद बीआरटी पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गई. तभी एक काले रंग की शेवरले क्रूज कार पुलिस पिकेट की तरफ आती हुई दिखाई पड़ी. पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया. लेकिन कार सवार बदमाश गाड़ी रोकने के बदले पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ तीसरा आरोपित मोहन सोनीपत का निवासी हैं. उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और संगीन धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज हैं.

डीसीपी अतुल ने बताया कि मोहन पर आम्र्स एक्ट के तहत हरियाणा में 23 केस दर्ज हैं. फिलहाल डिफेंस कालोनी पुलिस ने 186, 353, 332, 307,427, 392, 397, 34 और 25, 27, 54, 59 आम्र्स एक्ट समेत मामला दर्ज कर मोहन उर्फ मोनू की तलाश कर रही है.

Intro:गश्त पर निकले डिफेंस कालोनी पुलिस और बदमाशों के बीच 13/14 सितम्बर की रात मुठभेड़ हो गया। कार सवार बदमाशों को जब पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। लेकिन पुलिसकर्मी बहादुरी दिखाते हुये तीनों बदमाशों से भीड़ गये।

Body:इस दौरान एक गोली लगने से यामिन नाम का एक बदमाश घायल हो गया,जबकि दूसरे बदमाश अनुज रावत को पुलिस टीम ने मौके से दबोच लिया। हालांकि एक आरोपी मोनू उर्फ मोहन मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उस पर हरियाणा में हत्या समेत 23 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक 13/14 की रात डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस इलाके में गश्त पर निकली थी। तभी रात करीब 12:49 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक काली कार से आने वाले हैं और उनके पास हथियार है। उन्हें छापेमारी कर पकड़ा जा सकता है। सूचना के तुरंत बाद बीआरटी पेट्रेाल पंप के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। तभी एक काले रंग की शेवरले क्रूज कार पुलिस पिकेट की तरफ आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया। लेकिन कार सवार बदमाश गाड़ी रोकने के बदले पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और गाड़ी की रफ्तार बढ़ा भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने उनका पीछा शुरू कर दिया और गाड़ी को रोक लिया। पकड़े जाने के डर से कार सवार बदमाश बस डिपो के पास दीवार फांद भागने लगे। लेकिन कांस्टेबल वीरेन्द्र बहादुरी दिखाते हुये बदमाशों से भीड़ गये। इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच हाथापाई होने लगा। लेकिन एक बदमाश मोनू उर्फ मोहन आखिकर हथियार लेकर भागने में सफल रहा। लेकिन दो बदमाशों को पुलिस टीम ने धर दबोचा। उनके पास से दो हथियार और कारतूस बरामद हुआ। इस दौरान हाथापाई में गोली लगने से यामिन नाम का बदमाश घायल हो गया।

Conclusion:उसके पीठ पीछे गोली लगी है। वहीं अनुज रावत को पुलिस ने दबोच लिया। जांच में पता चला कि मोनू उर्फ मोहन पर हत्या समेत हत्या का प्रयास, एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट के तहत हरियाणा में 23 केस दर्ज हैं। फिलहाल डिफेंस कालोनी पुलिस कांस्टेबल वीरेन्द्र की शिकायत पर 186, 353, 332, 307,427, 392, 397, 34 और 25, 27, 54, 59 आम्र्स एक्ट समेत मामला दर्ज कर मोहन उर्फ मोनू की तलाश कर रही है।
Last Updated : Sep 16, 2019, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.