नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी और दूसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश पुलिस की पिस्टल लेकर मौके से फरार हो गया.
तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि शुक्रवार की रात कार सवार जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिसकर्मी बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों से भीड़ गए. पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है और तीसरे की तलाश में जुटी हुई है.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक शुक्रवार की रात डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस इलाके में गश्त पर निकली थी, तभी रात करीब 12:49 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक काली कार से आने वाले हैं और उनके पास हथियार हैं. उन्हें छापेमारी कर पकड़ा जा सकता है. सूचना के तुरंत बाद बीआरटी पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गई. तभी एक काले रंग की शेवरले क्रूज कार पुलिस पिकेट की तरफ आती हुई दिखाई पड़ी. पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया. लेकिन कार सवार बदमाश गाड़ी रोकने के बदले पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ तीसरा आरोपित मोहन सोनीपत का निवासी हैं. उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और संगीन धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज हैं.
डीसीपी अतुल ने बताया कि मोहन पर आम्र्स एक्ट के तहत हरियाणा में 23 केस दर्ज हैं. फिलहाल डिफेंस कालोनी पुलिस ने 186, 353, 332, 307,427, 392, 397, 34 और 25, 27, 54, 59 आम्र्स एक्ट समेत मामला दर्ज कर मोहन उर्फ मोनू की तलाश कर रही है.