ETV Bharat / jagte-raho

नजफगढ़: पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश, बरामद हुआ हथियार

पेट्रोलिंग के दौरान नजफगढ़ पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और इसके पास से हथियार भी बरामद किया है. वहीं अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस बदमाश ने किस व्यक्ति से पिस्टल और कारतूस खरीदा था.

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:32 PM IST

criminal arrested during patrolling in Najafgarh delhi
नजफगढ़ पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी में अनलॉक की शुरुआत होने के बाद से ही बदमाशों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. ऐसे में पुलिस भी चौकन्ना हो गई है और अलग-अलग इलाकों में निगरानी रखते हुए बदमाशों के इरादों को नाकाम कर रही है. इसी दौरान नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश


बीडीओ ऑफिस के पास से किया गया गिरफ्तार

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसीपी विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल करण और दीपक की टीम बीडीओ ऑफिस के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि उसका नाम राकेश है और वह श्याम विहार इलाके का रहने वाला है.


हथियार के सप्लायर का पता लगाने में जुटी पुलिस

इसके बाद नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया और अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस बदमाश ने किस व्यक्ति से पिस्टल और कारतूस खरीदा था.

नई दिल्ली: राजधानी में अनलॉक की शुरुआत होने के बाद से ही बदमाशों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. ऐसे में पुलिस भी चौकन्ना हो गई है और अलग-अलग इलाकों में निगरानी रखते हुए बदमाशों के इरादों को नाकाम कर रही है. इसी दौरान नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश


बीडीओ ऑफिस के पास से किया गया गिरफ्तार

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसीपी विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल करण और दीपक की टीम बीडीओ ऑफिस के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि उसका नाम राकेश है और वह श्याम विहार इलाके का रहने वाला है.


हथियार के सप्लायर का पता लगाने में जुटी पुलिस

इसके बाद नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया और अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस बदमाश ने किस व्यक्ति से पिस्टल और कारतूस खरीदा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.