नई दिल्ली: छावला थाने की पुलिस टीम ने एरिया पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से अवैध शराब के 32 कार्टून जब्त किए हैं. इसके साथ ही शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार भी बरामद कर ली है.
पेट्रोलिंग टीम को मिली थी जानकारी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार छावला एसएचओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल मनजीत और कॉन्स्टेबल गौरव, छावला रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें इंफॉर्मेशन मिली की नजफगढ़ रोड स्थित शॉपिंग कंपलेक्स के पास एक शराब तस्कर आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वहां ट्रैप लगाकर शराब तस्कर के आने का इंतजार किया.
जब्त किए 1600 क्वार्टर
जैसे ही शराब तस्कर वहां पहुंचा पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उसके पास से अवैध शराब के 32 कार्टून जब्त किए, जिसमें 1600 क्वार्टर रखे हुए थे. पुलिस के अनुसार इस पर शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट के पहले भी तीन मामले दर्ज है, वहीं शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार के मालिक की पहचान कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.