नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी में चैन स्नैचिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली सरकार के एक अधिकारी की गले की चेन स्नैचर तोड़कर फरार हो जाते हैं. प्रशांत विहार रोहिणी सेक्टर 13 के रहने वाले श्याम छाबड़ा शाम के वक्त पास के ही बालाजी मंदिर में पूजा करने के लिए गए.
अपनी स्कूटी को खड़ी करके वे गाय को रोटी देने लगे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़के आए, जिनमें से एक ने उनके पांव में पांव मारा और उनसे उलझ गया और उनके साथ झगड़ा करने लगा. इसी दौरान उस लड़के ने श्याम छाबड़ा को जोरदार धक्का दिया और उसके गले की चेन तोड़कर भागने लगा.
श्याम छाबड़ा ने भी जब अपनी चैन नहीं छोड़ी, तो उसका कुछ हिस्सा चैन का श्याम छाबड़ा के हाथ में रह गया. चैन का अधिकतर हिस्सा वह स्नैचर लेकर फरार हो गए. काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर ये स्नैचर्स सवार थे. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने स्नैचर्स की तलाश कर रही है. अभी तक स्नैचर्स की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.