नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुत्ते को पीटने का मामला सामने आया है. मामला गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना इलाके के नंदग्राम का है. आरोप है कि नंदग्राम इलाके में दबंगों ने शराब पीकर डंडे से कुत्ते को जमकर पीटा, जिसके बाद कुत्ते को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
PFA ने दी शिकायत
जानवरों के हित की लड़ाई लड़ने वाली संस्था पीपल फॉर एनीमल (PFA) ने इस मामले की शिकायत सिहानी गेट थाने में दी थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के आधार पर जो भी नतीजा सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.