नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-0 पर एक कार चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवेंद्र को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.
रुकने का इशारा करने के बाद मारा टक्कर
ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ चालान करने के लिए खड़े थे. करीब 2:30 बजे एक कार आई और मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवेंद्र ने कार को रूकने का इशारा किया. कार चालक रुकने की बजाय पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेः साउथ दिल्ली: रिंग रोड पर अतिक्रमण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया स्पेशल ड्राइव
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
कार की टक्कर लगने से देवेंद्र घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. करीब 5 महीने पहले एक कार चालक ने ट्रैफिक में तैनात एक एसीपी को टक्कर मारकर फरार हो गया था, जिसमें एसीपी की जान चली गई थी.