नई दिल्ली : प्रसाद नगर इलाके में मंगलवार रात 15 हजार रुपये की लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े के दौरान जमकर गोलियां चली जिसमें एक कारोबारी की मौत हो गई.
इस झगड़े में एक हमलावर भी मामूली रूप से घायल हो गया. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर आकाश और दीपक को प्रसाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके एक फरार साथी की तलाश पुलिस कर रही है.
डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा के अनुसार पटेल नगर इलाके में विनय चहल परिवार सहित रहता था. उसके पिता धर्मपाल और बड़ा भाई हिमांशु टैंक रोड पर कपड़ों का कारोबार करते हैं. विनय भी इस कारोबार में ही लगा हुआ था. इसके अलावा वह मॉडलिंग भी करता था. मंगलवार रात को वह अपने भाई के साथ देव नगर में मौजूद था. उसी समय वहां पर फाइनेंस का काम करने वाला आकाश अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा. वह दोनों भाइयों से रुपये की लेनदेन को लेकर झगड़ा करने लगा.
आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चली
झगड़ा बढ़ने पर आकाश और उसके साथियों ने हिमांशु के साथ हाथापाई शुरू कर दी. विनय ने बीचबचाव किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. विनय अपनी जान बचाने के लिए भागा लेकिन बदमाशों ने 50 मीटर तक पीछा कर उसे गोलियां मारी. इनमें से तीन गोलियां विनय को लगी. वहीं छर्रे लगने से दीपक भी घायल हो गया. विनय को उसका बड़ा भाई हिमांशु रिक्शे में डालकर तुरंत अस्पताल ले गया. वह घायल दीपक को भी अपने साथ ले गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया जबकि दीपक का उपचार कराने के बाद छुट्टी दे दी गई है.
इस घटना की जानकारी रात लगभग 10:30 बजे पुलिस को मिली डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि विनय ने आकाश से 15 हजार रुपये उधार लिए थे. इस रकम को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था.
'रुपये के चलते नहीं हुई हत्या'
विनय के पिता धर्मपाल ने बताया कि उन्हें रात लगभग 11 बजे घटना का पता चला था. उन्होंने बताया कि लगभग एक साल पहले रुपयों को लेकर आकाश ने कुछ झगड़ा किया था लेकिन उस समय उनके बड़े बेटे ने चेक से उसे रुपये देकर मामला सुलझा लिया था. इसके बाद से विनय ने कभी यह नहीं बताया कि उसका आकाश से कोई लेनदेन है. उसने कभी आकाश से झगड़े की जानकारी भी घर में नहीं दी थी. इसलिए उन्हें नहीं लगता कि रुपये के लेनदेन को लेकर यह हत्या की गई होगी. पुलिस को इसकी सच्चाई सामने लानी चाहिए.
आरोपी गिरफ्तार
बुधवार दोपहर को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह में विनय के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है जिसको खंगाला जा रहा है. पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर फिलहाल आकाश और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और उनके एक अन्य साथी की तलाश जारी है.